भारतीय मतदाता संघ (रजि.)

उद्देश्य

भारतीय मतदाता संघ (रजि.)

  1. 1. सभी राजनीतिक दलो व सभी जनप्रतिनिधियों को मिलने वाले फण्ड या अनुदान को आर०टी०आई० के दायरे में लाये जाने के लिए प्रयास करना |

  2. 2. सभी दल या जनप्रतिनिधि अपनी-अपनी चल और अचल सम्पत्ति की सरकार न्यायालय और जनता के सामने सार्वजनिक करे ऐसा कानून बनवाने के लिये प्रयास करना |

  3. 3. हर जनप्रतिनिधि के लिए निर्धारित शिक्षा और परीक्षा करने की अनिवार्यता की मांग करना |

  4. 4. ग्राम पंचायत, जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत आदि में भी राजनीतिक दल के सिम्बल पर चुनाव हो, सरकार से ऐसी मांग करना |

  5. 5. जिन प्रतिनिधियो को वेतन, पैन्सन, आवास, भत्ता आती की सुविधा मिलती है बंद किये जाये या फिर मतदाता से लेकर हर जनप्रतिनिधि व हर कर्मचारी को पैन्सन मिलनी चाहिए सरकार से मांग करना |

  6. 6. किसी भी जनप्रतिनिधि को दल बदलने पर उस सदस्य या जाने वाले दल की सदस्यता रदद की जाये सरकार से मांग करना |

  7. 7. मतदाता सूचि को ऑनलाइन किया जाये ओर मतदान ऑनलाइन कराया जाये ताकि चुनावी खर्च से बचा जा सके जो की राष्ट्रहित में होगा ऐसी मांग करना |

  8. 8. ग्राम पंचायत से लेकर लोक सभा तक चुनाव के दौरान हिंसा आदि में मारे गये मतदाता चुनाव कर्मचारी या सुरक्षाकर्मी को एक निश्चित आर्थिक मुआवजा राशि का भुगतान होना चाहिए सरकार से मांग करना |

  9. 9. किसी भी जनप्रतिनिधि को सरकार से मिलने वाली निधि को खर्च करने के लिए हर जाति धर्म के मतदाता का पैनल बनाया जाये और उनकी आपसी सहमति से ही निधि को खर्च किया जाये सरकार से मांग करना |

  10. 10. एक व्यक्ति का मतदान पर काम किया जाये ताकि फर्जी मतदान को रोका जा सके और मतदाता की मतदान के समय बायोमैट्रिक करायी जा सके ताकि निष्पक्ष चुनाव हो सके ऐसी सरकार से मांग करना |

  11. 11. हम दो और हमारे दो का पालन करने वाले व्यक्ति को हो मतदान व चुनाव डालने का अधिकार मिलना चाहिए सरकार से मांग करना |

  12. 12. 100 प्रतिशत मतदान के लिए कार्यक्रम चलाना और मतदाताओ को ईमानदार, जनप्रतिनिधि चुनने और राष्ट्रहित में मतदान के लिए प्रेरित करना |

  13. 13. अपराधिक प्रवृत्ति व सजायफ्ता व्यक्ति को चुनाव लड़ने पर रोक लगायी जाये ऐसी सरकार से मांग करना |

पदाधिकारी

यह कि ट्रस्ट एक धर्मार्थ एवं सेवार्थ है इस ट्रस्ट को संचालित करने के लिए वर्तमान में तीन ट्रस्टी है जो आवश्यकता होने पर संस्थापक/ रास्ट्रीय अध्यक्ष की अनुमति से बढ़ाये जा सकते है | वर्तमान में इस ट्रस्ट को संचालित करने के लिए निम्न उपरोक्त कार्यकारिणी कार्य करेगी |

लीडर